विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्री दरियावदेव टैम्पल (प्रा.) ट्रस्ट फड़ बाजार, बीकानेर (सत्यनारायण मन्दिर) आयोजन समिति द्वारा हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी खत्री मोदी समाज का मेला समारोह व ठण्डे का उत्सव पर भव्य आयोजन मंगलवार को रखा गया है। इस दिन समाज द्वारा सुबह फड़ बाजार, बीकानेर से 8 बजे श्री इष्ट देव दरियावदेव जी की शोभायात्रा निकाली जायेगी।
आयोजन समिति ने समाज के लोगो से अपील की है की सभी खत्री मोदी समाज शोभायात्रा में शामिल होकर समाज का गौरव बढ़ावे व इष्ट देवता की पूजा अर्चना करे व इसी दिन समाज के सभी घरों में ठण्डा बनाया जायेगा व रात्रि में मंदिर में श्री दरियावदेव जी का चार बार अभिषेक व जागरण होगा ।
आयोजन समिति ने बताया की दिनांक 06.09.2023 को सुबह मन्दिर प्रांगण में ठण्डे की पूजा होगी व मेला भरा जायेगा व साय 4 बजे से नागणेजी मन्दिर के प्रांगण में मेला भरा जायेगा । जिसमें ट्रस्ट द्वारा ठण्डे पानी की व्यवस्था होगी ।
दिनांक 07.09.2023 को मन्दिर प्रांगण में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा ।