मेडिकल एवं एग्रीकल्चर कॉलेज शीघ्र प्रारंभ करने को लेकर विधायक गौड़ मिले सीएम गहलोत से, रखे कई प्रस्ताव
विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। गंगानगर जिले की मूलभूत समस्याओं को लेकर श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ जयपुर में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मिले ओर श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज के शीघ्र निर्माण को प्रारंभ करने एवं एग्रीकल्चर कॉलेज को शीघ्र प्रारंभ करने सहित विभिन्न समस्याओं एवं प्रस्तावों पर चर्चा की। वहीं विधायक श्री गौड़ ने कहा श्रीगंगानगर के विकास के लिये राजस्थान की गहलोत सरकार सदैव हमारे साथ हैं, जो निरंतर विकासदूत बनकर कार्य करवा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री गहलोत से श्रीगंगानगर में करवाये जा रहे विकास कार्यों के लिये आभार व्यक्त किया।
– विधायक गौड़ मिले जनता की समस्या को लेकर मंत्रियों से
वहीं गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने सीएम श्री अशोक गहलोत के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा एवं ऊर्जा मंत्री श्री बी.डी कल्ला से भी मुलाकात की ओर श्रीगंगानगर वासियों की विभिन्न समस्याओं ओर प्रस्तावों को उनके समक्ष रखा। विधायक श्री गौड़ ने श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज के शीघ्र निर्माण प्रारंभ करने, एग्रीकल्चर कॉलेज शीघ्र प्रारंभ करने, नरेगा में अधिकतम काम व मजदूरी मिलने, मीरा चौक से एसएसबी रोड़ का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करवाने एवं पानी व बिजली से संबंधित समस्याओं का शीघ्र हल करवाने तथा श्रीगंगानगर की अन्य जन समस्याओं के बारे में बातचीत की एवं शीघ्र हल करवाने को कहा। विधायक श्री गौड़ ने कहा कि श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराना मेरी पहली प्राथमिकता हैं, जिसे सीएम गहलोत के राज में ही पूरा किया जायेगा। श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ द्वारा रखे गये प्रस्तावों ओर समस्याओं को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ओर मंत्रीगणों ने गंभीरता एवं ध्यानपूर्वक सुना व शीघ्र हल करवाने का आश्वासन दिया।
– बिजली-पानी के बिल माफ करें सरकार
श्रीगंगानगर विधायक गौड़ ने आमजन की बिजली-पानी की समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री श्री बी.डी कल्ला को इस मामले से अवगत कराया ओर कहा कि लॉकडाउन में काम नहीं होने कारण अब जनता को इनकों भरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिये इन बिलों में कटौती करके आमजन को राहत प्रदान की जाये।
E.mail : vinayexpressindia@gmail.com