विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली बुधवार शाम 6:00 बजे आमजन से फेसबुक लाइव के जरिए रूबरू होंगे।
श्री जूली ने बताया कि विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने तथा समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए नवाचारों के तहत फेसबुक लाइव की श्रृंखला कल से प्रारंभ की जा रही है। फेसबुक लाइव के माध्यम से आमजन से जुड़कर विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और नवाचार उन से साझा करेंगे और विभागीय योजनाओं का लाभ लेने में उन्हें आ रही समस्याओं को सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगे।
उन्होंने बताया कि फेसबुक लाइव श्रृंखला के तहत बुधवार शाम 6:00 बजे पालनहार योजना के संबंध में आमजन से चर्चा करेंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में फेसबुक लाइव के माध्यम से उनसे जुड़े और पालनहार योजना के संबंध में अपनी बात उनके सामने रखें, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके तथा योजना की जानकारी उन्हें मिल सके। कृपया फेसबुक लाइव लिंक https://fb.me/e/3eguwQGNr से जुड़े।