जिले में शुरू होगा विटामिन-ए कार्यक्रम : एक माह तक दी जाएगी बच्चों को विटामिन-ए की खुराक

विनय ऐक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। नौ माह से पांच साल के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने के लिए जिले में विटामिन-ए कार्यक्रम शुरू किया गया है। शनिवार से प्रारंभ हुआ यह अभियान 30 नवम्बर तक चलेगा जिसके तहत बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं अन्य चिकित्सा संस्थानों पर कोविड-19 के सभी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी। पहले दिन अनेक संस्थानों पर बच्चों को यह दवा दी गई। यह खुराक छह माह के अन्तराल में दी जाती है।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि पहले दिन स्वास्थ्य केंद्रों पर नौनिहालों को विटामिन ए की खुराक देकर उनके अभिभावकों को भी जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि विटामिन-ए आंखों की बीमारियों जैसे रतौंधी, अंधता से बचाव के साथ-साथ बच्चों में शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए भी आवश्यक है। विटामिन-ए की खुराक देने से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती है। विटामिन-ए पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में भी कमी लाता है। कार्यक्रम के दौरान एक से पांच साल तक के बच्चों को दो एमएल खुराक पिलाई जाती है एवं नौ माह से एक वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की एक एमएल खुराक पिलाई जाती है। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए की खुराक नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को छह माह के अन्तराल पर वर्ष में दो बार जरुर पिलाएं। इससे बच्चों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता में वृद्वि होती है। खसरा व डायरिया से होने वाली मृत्यु में कमी आती है।