विनय एक्सप्रेस समाचार,श्रीगंगानगर। जिले में सोमवार से हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं 60 साल से अधिक गंभीर बीमारियों से पीडि़त बुजुर्गों के प्रिकॉशन डोज की शुरुआत हुई। पहले दिन जिला अस्पताल में सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने प्रिकॉशन डोज लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएमओ डॉ. बलदेव चौहान, डिप्टी कंट्रोलर डॉ. प्रेम बजाज, पूर्व पीएमओ डॉ. केएस कामरा, सीओआईईसी विनोद बिश्नोई, नर्सिंग नेता रविन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे एवं निर्धारित अवधी पूरी होने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों ने वैक्सीन लगवाई।सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने कहा कि आमजन को भी यथाशीघ्र वैक्सीन लगवानी चाहिए। वहीं जिन हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स को दूसरी डोज लगवाए 9 माह हो गए हैं वे तत्काल प्रिकॉशन डोज लगवाएं। गंभीर बीमारी से पीडि़त 60 वर्ष आयु से अधिक बुजुर्ग नागरिक भी प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि उन्हें दूसरी डोज लिए हुए नौ माह या इससे अधिक समय हो गया हो। साथ ही कोविन पोर्टल में पहले से पंजीकृत हों, क्योंकि अब नए सीरे से पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार की ओर से सभी लाभार्थियों को वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल पर मैसेज भी भेजा रहा है। उन्होंने बताया कि जिनको पूर्व में कोवेक्सिन लगी है उन्हें कोवेक्सिन एवं जिन्हें कोविशिल्ड लगी है उन्हें कोविशिल्ड ही लगेगी। पूर्व की भांति नियमित रूप से वैक्सीनेशन जिले में होगा और हर दिन की कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों की सूची विभागीय फेसबुक पेज आईईसी हेल्थ डिपार्टमेंट एसजीएनआर पर अपडेट हो रही है। विभाग ने अपील की है कि जो अब तक वैक्सीन से वंचित हैं वे यथाशीघ्र वैक्सीन लगवाएं। जिन बुजुर्गों के पास मैसेज आ रहे हैं वे नजदीकी केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाएं। इसी तरह 15-18 आयु वर्ग के बच्चे भी निर्धारित केंद्र्रों पर जाकर वैक्सीनेशन करवाएं। तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है इसलिए जरूरी है कि मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वैक्सीन हमें गंभीर खतरे से बचाएगी।