विधायक सिद्धि कुमारी के प्रयासों से म्यूज़ियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ, जयपुर रोड तक 6 लाइन सडक का होगा निर्माण

म्यूज़ियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ, जयपुर रोड तक 6लाइन सडक शिलान्यास हुआ 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ, जयपुर रोड तक 6लाइन सडक की लम्बे समय से लंबित मांग को देखते हुऐ आज नगर विकास न्यास की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ तक सड़क चौड़ाईकरण और ड्रेनेज कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 की अनुपालन में इस कार्य पर लगभग 18.72 करोड़ रुपए व्यय होंगे। बीकानेर शहर से जयपुर की ओर जाने वाले व्यस्ततम मार्ग, म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ तक वर्तमान में 4 लेन सड़क है। इस सड़क को सिक्स लेन में तब्दील किया जाएगा।इसके सिक्स लेन होने से ट्रेफिक व्यवस्था और अधिक सुचारू एवं आवागमन सुगम हो सकेगा।
बरसात के पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनो ओर नालों का निर्माण किया जाएगा। इस सडक के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा मे स्वीकृति हो चुकी थी लेकिन निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो बीकानेर (पूर्व )की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने नवंबर 2021 मे मुख्यमंत्री जी व जिला कलेक्टर बीकानेर को इस सडक के शीघ्र निर्माण करने हेतु पत्र लिख कर माँग की कि इस सडक का निर्माण अतिशीघ्र करवाया जावे क्यों कि इस सडक अनेक स्कूले, महाविद्यालय, व्यावसायिक प्रतिष्ठान है हजारों विद्यार्थी सडक से गुजरते है। सडक पर आये दिन सडक दुर्घटनायें होती है.

विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि शिलान्यास में ही लगा दिया डेढ़ साल, क्रियान्वयन की गति धीमी है कार्य जल्दी करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र

म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ तक की सिक्स लेन रोड का शिलान्यास में डेढ़ साल लग जाने पर बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि बजट घोषणा के क्रियान्वयन में डेढ़ साल लग गया। उन्होंने इस गति को बेहद धीमा बताया और कहा कि कार्य जल्दी पूर्ण किया जाए।
उन्होंने बताया कि नवंबर 2021 में उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व बीकानेर के तात्कालिक जिला कलेक्टर को इस सडक के शीघ्र निर्माण करने के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने माँग की थी कि इस सडक का निर्माण अतिशीघ्र करवाया जाए, क्योंकि इस रोड पर अनेक स्कूलें, महाविद्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं। हजारों विद्यार्थी और आमजन इस सड़क से गुजरते है। इस सड़क पर आए दिन सडक दुर्घटनायें होती हैं। एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत भी हो चुकी है। नगर विकास न्यास द्वारा इस सडक का निर्माण करवाया जायेगा जिससे हजारों, लाखों आमजन को राहत मिलेगी।