विनय एक्सप्रेस समाचार,सीकर। मंगलवार को श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज में जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्था ने 50 ऑक्सीजन कंसीडे्रटर्स जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को सौंपे।
इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशासन द्वारा जिले के लोगों से ऑक्सीजन प्लांट में काम आने वाले उपकरणों को भेंट करने के संबंध में अपील की गई है जिसमें जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्था द्वारा पहल करते हुए सांवली कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की पहल की जो कि हमारे लिए काफी मददगार निर्णय है। उन्होंने बताया कि सांवली कोविड हॉस्पिटल में बनने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का संचालन 4 सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगा और इसकी क्षमता 400 लीटर प्रति मिनट रहेगी जोकि 60 से 80 बेड पर ऑक्सीजन आर्पूति के लिए पर्याप्त होती है।
जिला कलेकटर चतुर्वेदी ने बताया कि इसके अलावा जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्था द्वारा 50 ऑक्सीजन कंसीडे्रटर्स भी उपलब्ध करवाए गए हैं जो कि वर्तमान में हमारे लिए काफी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा भी इसका आर्डर दिया गया है लेकिन सम्पूर्ण देश में मांग होने की वजह से हमें आर्पूति मिलने में देरी हो रही है ऎसे में आज हमें सीधे आर्पूति उपलब्ध होने से हमें काफी मदद मिलेगी और हमारे द्वारा अधिक से अधिक कोरोना संक्रमिंतों को राहत प्रदान की जा सकेगी । उन्होंने बताया कि जानकी देवी बजाज संस्था द्वारा हमें बायपेप मशीन भी उपलब्ध करवाई गई है जिससे कि गंभीर मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से करने में मदद मिलेगी। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करने का यह सबसे बेहतर अवसर है ऎसे में सभी लोग अपनी इच्छा अनुसार जो भी सहयोग करना चाहे वह करें और कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जिला प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
जिला री लाडली कल्याण समिति में मिला 75 लाख का सहयोग
जिला कलेक्टर ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण को लेकर जिले भर के दानदाताओं एवं भामाशाहों ने रूचि दिखाना शुरू कर दिया है। इसके चलते समिति में अब तक 75 लाख की राशि एकत्रित हो चुकी है।
कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने कोविड अस्पताल सांवली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उन्हें दुरस्त करने के निर्देश प्रदान किए। ऑक्सीजन प्लांट के लिए निर्धारित स्थान का अवलोकन कर जल्द से जल्द इसे शुरू करने को लेकर चर्चा की।
मीडियार्कमियों के लिए वैक्सीनेशन की होगी अलग व्यवस्था
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि मीडिया कर्मियों एवं उनके परिजनों को वैक्सीनेशन करने के लिए अलग से जिला जनसम्पर्क कार्यालय (सूचना केन्द्र) में व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए वैक्सीन की व्यवस्था की जा चुकी है। उन्होंने जिला जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मल को इसके लिए अधिकृत किया है। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में मीडियाकर्मियों का पंजीयन करवायें जाने की बात भी जिला कलेक्टर ने कही।
इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के.के वर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मल, सीएमएचओ डॉ. अजय चोधरी, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, डॉ. बीएस गढ़वाल, डॉ. एसके शर्मा, डॉ. हरिसिंह खेदड़, डॉ. देवेन्द्र दाधिच सहित मेडिकल कॉलेज का स्टाफ उपस्थित रहा।