बीकाणा के लाडले सिंगर ऋषि पुरोहित का कवर सॉन्ग खैरियत आज सुबह 9 बजे यूट्यूब चैनल पर होगा रिलीज

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भुजिया और नमकीन के साथ संगीत की दुनिया मे अपनी अलग पहचान बनाने को लेकर बीकानेर के सिंगर भी कहीं पीछे नहीं है, संगीत क्षेत्र में आत्मनिर्भर रूप से अपनी एक अलग पहचान बनाने के उद्देश्य से मोहता चौक के ऋषि पुरोहित ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक कवर सॉन्ग खैरियत तैयार किया है, जिसे आज सुबह 9 लॉन्च किया जा रहा है।
आर.पी. म्यूजिक के निदेशक पूनम व्यास(पीहू) एवं युवा गायक ऋषि पुरोहित ने बताया की खैरियत गाने का कवर उन्होंने फ़िल्म अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट किया है, जिसका छायाँकन राजवीर वैष्णव (आर.वी. फोटोग्राफी) ने किया। यह गाना ऋषि पुरोहित के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा रहा है, आने वाले दिनों मे स्वयं द्वारा लिखें व कंपोज़ किये हुए गाने भी इसी चैनल से रिलीज किये जाने जाने की जानकारी देते हुए सिंगर ऋषि पुरोहित की टीम ने आम जन को अधिक से अधिक यह गाना सुबह 9 बजे देखने हेतु आग्रह किया है।

ऋषि पुरोहित का गाना देखेने के लिए यहां क्लिक करे