कड़ी मेहनत से हर लक्ष्य प्राप्त हो सकता है – चोपड़ा
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। किसी लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करने से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। ये उद्बोधन समारोह के मुख्य अतिथि एवं आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष अंकुश चोपड़ा ने व्यक्त किये।
अवसर था विश्वकर्मा पूजन दिवस के अवसर पर स्थानीय धरनीधर सभागार में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार से वित्त पोषित एवं बीकानेर प्रौढ शिक्षण समिति, बीकानेर द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान के कौशल दीक्षांत समारोह का।
श्री चोपड़ा ने कहा कि संस्थान के माध्यम से आप कौशल प्राप्त करके भारत को आत्मनिर्भर बानाने में आगे बढ रहें है। श्रीचोपड़ा ने विश्वकर्मा जयंती की बधाई के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्म दिन की बधाई भी दी।
सानिध्य उद्बोधन में बोलते हुए बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण संमिति के अध्यक्ष डाॅ. ओम कुवेरा ने कहा कि व्यक्ति का अगर प्रबंधन सही होता है तो उसे सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है। श्री कुवेरा ने अपनी बात में जीवन प्रबंधन के उदाहरणों के माध्यम से सम्पूर्ण व्यक्तित्व पर अपनी बात कही।
समारोह के अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए जन शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष एडवोकेट गिरिराज मोहता ने कहा कि संस्थान टीम पारस्परिक सहयोग के भाव से निरन्तर प्रगति कर रही है। इसी का परिणाम है संस्थान कि इतने शाानदार कार्यक्रमों के साथ सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य को भी प्राप्त कर रहा है।
विशिष्ट अतिथि स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय की डीन पीजीएस डाॅ दीपाली धवन ने बताया कि कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। अगर हम करना चाहे तो मजबूत इरादों के साथ कितना भी बड़ा कार्य आसानी से कर सकते है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व संपादक शिविरा पत्रिका मुकेश व्यास नेे कहा कि जीवन में हमें कुछ ऐसा करना चाहिए कि आपका नाम और काम दोनों की पहचान हो जाये।
जिला आर्युवेद एवं प्राकृतिक चिकित्सालय, बीकानेर की चिक्तिसा अधिकारी डाॅ. संतोष शेषमा ने करो योग – रहो निरोग के नारे के बारे में चर्चा की और स्वस्थ्य रहने के लिए योग को सर्वश्रेष्ठ बताया।
स्वागत उद्बोधन में निदेशक ओम प्रकाश सुथार ने संस्थान द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कौशल विकास के साथ-साथ संस्थान द्वारा आर्थिक सम्बलता, जीवन कौशल शिक्षा एवं समसामयिक गतिविधियों के माध्यम से जिलेभर में लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है।
समारोह के मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारियों के करकमलो से प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। संस्थान की सफल कहानियां जो कि देशभर के मीडिया माध्यमों से देशभर में प्रसारित की गई। इन सफल कहानियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों एवं संदर्भ व्यक्तियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें राजस्थानी, देश भक्ति गीतों पर नृत्य, गीत, कविताएं एवं जिला आर्युवेद एवं प्राकृतिक चिकित्सालय, बीकानेर की छात्राओं द्वारा योगा प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आगन्तुकों को धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने दिया।
सहायक कार्यक्रम अधिकारी उमाशंकर आचार्य, तलत रियाज़, लेखाधिकारी लक्ष्मीनारायण चुरा, विष्णुदत्त मारू, श्रीमोहन आचार्य एवं संस्थान के संदर्भ व्यक्तियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।