श्री कृष्णा न्यूरोस्पाइन एण्ड मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल में यूरोलॉजी, जर्नल सर्जरी स्त्री रोग सहित अन्य उपचार चिरंजीवी योजना, एवं निजी हेल्थ इंश्योरेन्स कंपनी के माध्यम से निःशुल्क उपचार उपलब्ध

विनय एक्सप्रेस स्वास्थ्य समाचार, बीकानेर। छोटी काशी, शिक्षा, खेल मनोरंजन जगत के साथ साथ चिकित्सा क्षेत्र में बीकानेर शहर का नाम प्रदेश भर में अग्रणी है, निजी क्षेत्र में भी शहर के कई चिकित्सा संस्थान अपनी बेहतर सेवाएं आम जन को उपलब्ध करवा रहे है, इसी क्रम में 1-डी-80, जय नारायण व्यास कॉलोनी में यूको बैंक के समाने स्थित श्री कृष्णा न्यूरोस्पाइन एण्ड मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल यूरोलॉजी विभाग, जर्नल सर्जरी विभाग के एवं स्त्री रोगों से संबंधित बेहतरीन उपचार चिकित्सा संस्थान में आने वाले मरीजों को दिया जा रहा है। इस चिकित्सा संस्थान में राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजनान्तर्गत निःशुल्क उपचार प्रदान किया उक्त विभागों में निःशुल्क उपचार प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही निजी क्षेत्र की स्टार हेल्थ इंश्योरेन्श, मेडि असिस्ट कंपनीयों से पंजीकृत ग्राहक भी निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते है।


इन विभागों में ये सुविधाएं है निःशुल्क उपलब्ध

यूरोलॉजी विभाग के अंतर्गत गुर्दे में पथरी, मूत्रवाहिनी में पथरी, किडनी, प्रोस्टेट एवं मुत्राशय के कैंसर आदि की सर्जरी की सुविधा, जनरल सर्जरी विभाग के तहत हॉनिर्या, अपेन्डिक्स, इंटरवेन्शनल, थॉयराइड आदि की सर्जरी की सुविधा, स्त्री रोग विभाग में दूरबीन द्वारा बच्चेदानी का ईलाज (लेप्रोस्कॉपिक ट्रिटमेंट), बच्चेदानी की गांठ, अण्डेदानी की गांठ, बच्चेदानी में संक्रमण, ट्यूब में बच्चा अत्यधिक महावारी सहित अन्य स्त्री रोगों का उपचार चिकित्सा संस्थान में चिरंजीवी योजना, स्टार हेल्थ, मेडि असिस्ट के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध है।
श्री कृष्णा न्यूरोस्पाइन एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विभिन्न रोगों के उपचार संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए 0151-3591652, 7976171590, 8058760422 मोबाइ नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।