विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। भूतपूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं की समस्याओं के समाधान एवं उनको मिलने वाली सैनिक सुविधाओं के बारे में जानकारी के लिये समस्या समाधान शिविर का आयोजन पंचायत समिति बयाना परिसर में 10 जनवरी को प्रातः 11.45 बजे से किया जायेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से.नि. कर्नल मुदित शर्मा ने बताया कि शिविर में भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, अशक्त सैनिकों और उनके आश्रितों की व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं के समाधान किये जायेंगे।