सभी व्यवस्थाओं का किया बारीकी से अवलोकन दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कहा- कर्मचारियों को नहीं हो किसी तरह की परेशानी
विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने रविवार को आगामी विधानसभा चुनाव में बनाए जाने वाले मतगणना स्थल सेठ मोतीलाल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, मतदान दलों की रवानगी के बारे में आवश्यक जानकारी लेते हुए यातायात प्रकोष्ठ के प्रभारी डीटीओ संजीव दलाल को आवश्यक निर्देश दिए। अग्रवाल ने बैरीकेड्स और मरम्मत इत्यादि के बारे में जानकारी लेते हुए पीडब्ल्यूडी एसई हुकुमचंद बैरवा को निर्देश दिए। इस दौरान मतगणना स्थल पर सुरक्षा के बारे में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने विस्तार से चर्चा की जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान मोतीलाल कॉलेज में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए जाने वाले मतगणना कक्षों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी को मतगणना स्थल पर कार्मिकों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए गए। अग्रवाल ने मतगणना स्थल पर बिजली व्यवस्था, साफ-सफाई, शौचालय इत्यादि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम मुरारीलाल शर्मा, एएसपी गिरधारीलाल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन शिव कुमार एईएन अभिषेक चौधरी, एईएन लोकेश कुमार आदि साथ रहे।
कर्मचारियों को नहीं हो किसी तरह की परेशानी
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल और एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि मतदान दल के रवाना होने से लेकर मतगणना पूरी होने तक पूरी प्रक्रिया में शामिल कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। उनके स्वास्थ्य समेत जलपान इत्यादि का पूरा ध्यान रखा जाए ताकि वे उत्साह के साथ कार्य कर सकें।
इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में भी विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों क बैठक ली और प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के बारे में महिला अधिकारित विभाग के उप निदेशक विप्ल्व न्यौला, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश से एवं सुविधा केंद्र प्रकोष्ठ के बारे में स्काउट सीओ महेश कालावत एवं एडीईओ उम्मेद सिंह महला से जानकारी ली। बैठक में मंडावा एसडीएम ओमप्रकाश चंदेलिया, डीएसओ कपिल झाझडिया, एसीपी रघुवीर झाझड़िया, श्रम कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी, जिला रोजगार अधिकारी दयानंद, कृषि विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र लांबा, प्रिंसिपल अमीलाल मूंड, समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
एमसीएमसी प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण
इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने सूचना केंद्र में संचालित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी यानी एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्रभारी अधिकारी एवं पीआरओ हिमांशु सिंह से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।