रैन बसेरों में गरीब, बेघर एवं असहाय व्यक्तियों को दाखिल कराने चलेगा विशेष अभियान

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निदेशज़नुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के तत्वाधान में श्री देवेन्द्र सिंह भाटी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश) पाली के मागज़्दशज़्न में शीतलहर में रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, अस्पताल, फुटपाथ, इण्डस्ट्रियल एरिया सहित प्रमुख चैराहों एवं खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर बेसहारा, गरीब, बेघर व असहाय व्यक्तियों, महिलाओं एवं बच्चों को रेन बसेरों/आश्रय स्थलों मे प्रवेश करवाये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उक्त अभियान 26.12.2022 से 31.01.2023 तक चलाया जाएगा, जिसके तहत् सम्पूणज़् पाली जिले में संचालित रेन बसेरों/आश्रय स्थलों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, महिला-पुरूषों हेतु पृथक-पृथक रहने की व्यवस्था, पानी, प्राथमिक उपचार किट आदि की उपलब्ध सुनिश्चित किया जाना है। साथ ही जिला स्तर पर नगर परिषद एवं तालुका स्तर पर नगर पालिकाओं द्वारा दल गठन किया जाएगा, जो खुले में सो रहे बेसहारा व्यक्तियों को निकटतम रेन बसेंरों में रात्रि विश्राम करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही पैरालीगल वोलेन्टियसज़् द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता व विभिन्न विभागों की सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करायेंगे।