विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चलाया जाएगा विशेष अभियान

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। जिला मजिस्ट्रेट बचनेश कुमार अग्रवाल ने विधान सभा आम चुनाव 2023 के दौरान स्वतन्त्रा एवं निष्पक्ष मतदान करवाने एवं मतदान के दिनों में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारत चुनाव आयोग के आदेशानुसार जिले में अभियान के रूप में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशानुसार प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रा के प्रत्येक भाग में विभिन्न श्रेणी के आपराधिक तत्वों को सूचीबद्ध किया जाये जो पूर्व वर्षों में हुए चुनावों में गड़बड़ी फैलाने के प्रयास करते रहे हों अथवा संभावित चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैला सकते हैं एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जो अभी हाल ही में किसी आपराधिक प्रकरण में जमानत पर छूटे हो, ऐसे व्यक्ति जो किसी उपद्रव में संलिप्त रहे हों, ऐसे व्यक्ति जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि रही हो, ऐसे व्यक्ति जो जिले के हिस्ट्रीशीटर्स हों, ऐसे व्यक्ति जिन्होंने विगत निर्वाचनों में मतदान कोष्ठों पर कब्जा करने, अभित्रास प्रतिरूपण जैसे चुनावी अपराधों में आसक्त रहे हो, ऐसे व्यक्ति जो अभी हाल ही में जिले में आकर रहने लगे हों, ऐसे व्यक्ति जो अपराध लेखी फरार घोषित हों। इन सभी आपराधिक तत्वों की सूची थानावार व विधान सभा क्षेत्रावार तैयार कर इस कार्यालय को भिजवायें तथा इनके विरूद्ध समय रहते प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावे एवं उन्हें चुनाव के दौरान शान्ति बनाये रखने के लिए भारी प्रतिभूतियों एवं मुचलकों पर नेक चलनी के लिए पाबन्द किया जावे।
अपराधियों, असामाजिक तत्व, हिस्ट्रीशीटर, समाज कंटकों तथा सामप्रदायिक तत्वों, शराब माफियों की पहचान कर उनको सूचीबद्व किया जावे। अभियान चलाकर उनके विरूद्ध धारा 117. 122 दण्ड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही सम्पादित की जावे तथा अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लाई जावे। सभी थानाधिकारीगण बकाया स्थायी गिरफ्तारी वारन्टों, अन्य गिरफ्तारी वारन्टों की तामील अभियान चलाकर शत प्रतिशत सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार जाप्ता फौजदारी की विभिन्न धाराओं के तहत निरोधात्मक कार्यवाही हेतु जारी समन, वारन्टों की तामील भी सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रा के प्रत्येक पुलिस थाने में पूर्ववर्ती निर्वाचनों में रजिस्ट्रीकृत समस्त चुनावी अपराधों के अन्वेषण और अभियोजन शीघ्र निपटाये जायें। अवैध हथियार एवं गोलाबारूद रखने वालों की खोजबीन कर उन्हें जब्त करने की कार्यवाही की जाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाये। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिन व्यक्तियों के हथियार थानों में रखवाये हैं, उनकी सूची पूर्व से तैयार कर ली जाये। अवैध शस्त्रों को जब्त किया जाये तथा कानूनी कार्यवाही की जाये। अनवीनीकृत (8) शस्त्रा लाईसेंस व लाईसेंसधारियों के शस्त्रों को थानों में जमा करवाया जाये। पडौसी राज्य से अवैध व वैध शस्त्रों की जिले में आवागमन पर सख्त निगरानी रखी जाये। इस के लिए बस स्टेण्डों व जिले के प्रवेश मार्गों पर सख्त निगरानी व्यवस्था की जाये। क्षेत्रा के सभी आर्मस डीलर, विस्फोटक अनुज्ञा पत्रा धारकों को निरन्तर चैक किया जाये, यदि किसी आर्म्स डीलर, विस्फोटक अनुज्ञापत्रा धारक के यहाँ शस्त्रों एवं आयुधों की आवक में अचानक वृद्धि गोचर होती हो तो गहन जांच की जाये।यह सुनिश्चित किया जाये कि क्षेत्रा में अवैध शराब की बिक्री न हो एवं न ही भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी कर इस जिले में अनाधिकृत रूप से लायी जावे। अवैध शराब बनाने वाले कारखानों का पता लगाने व अवैध शराब माफियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। पड़ौसी राज्य से अवैध शराब के आगमन पर भी सख्त निगरानी रखी जावे ऐसे क्षेत्रों की पहचान की जाकर कार्य योजना बनाकर नियंत्राक उपाय किये जायें। साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले तत्वों, घटकों के कार्य कलापों पर कड़ीनजर रखी जावे तथा उनके द्वारा की जाने बैठकों की वीडियोग्राफी करवाई जाये। जिले में सम्पदायिक तनाव, जातीय सन वाले संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की जाये तथा ऐसे क्षेत्रों की पहचान की जावे जहा कमजोर तबके के व्यक्तियों, अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को मताधिकार से वंचित किया जाना सम्भावित हों। ऐसे क्षेत्रों में चौकसी व्यवस्था सुद्ढ की जावे ताकि कोई अवांछित घटना घटित नहीं हो तथा कमजोर तबके के लोग निर्भय होकर मतदान कर सके। साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले साम्प्रदायिक घटकों आम जनता में दहशत फैलाने वाले तथा आम जनता के दैनिक कार्य कलाप को प्रभावित करने वाले समाज कंटक, अपराधी जिसके विरूद्ध आम जनता डर से भयभीत होकर प्रशासन को सूचित न करे तथा असुरक्षित महसूस करे गवाही देने से डरे उनके विरूद्ध कार्यवाही नियमानुसार की जावे। असामाजिक तत्वों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए बस स्टेण्डों पर निगरानी व प्रभावी गश्त की जावे। चुनाव में धनबल, बाहुबल व शस्त्रा बल को हर कीमत पर हतोत्साहित कर सख्ती से नियंत्रित किया जावे तथा ऐसे तत्वों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाये। अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर गांवों में सरकारी कर्मचारियों की सहायता से कमजोर तबके के लोगों की समस्याओं की जानकारी साम्प्रदायिक तत्वों तथा संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त कर कार्ययोजना बनाकर नियंत्राक उपाय किये जायें। इस के लिए शान्ति समितियों तथा नागरिक समितियों की बैठकें आयोजित कर सुझाव प्राप्त किये जायें। जिले में चल रहे अवैध वाहन व जिले की सीमा में अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन चौकिंग की जावे। कोई भी वाहन का संदिग्ध होना या अवैध रूप से संचालन पाया जाये तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की जांच कर उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाये। चुनाव से पहले पूर्ण सजगता बरतते हुये सघन अभियान के अन्तर्गत लारियों, हल्के वाहनों व अन्य वाहनों की जांच की जाये। वे असामाजिक तत्व या अवैध हथियार व गोला बारूद उस चुनाव क्षेत्रा में बाहर से नहीं आये। यदि वे ऐसा करें तो ऐसे वाहनों को जब्त किया जावे। ऐसे वाहनों की जांच परिणाम घोषणा तक जारी रखी जाये। ऐसे अपराधी पकडे जावें तो उनके हथियार मय वाहन राजसात किये जायें। इस अभियान की जिला स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे जिला मजिस्टेªट स्तर पर की जावेगी ।