डॉ. तरूणा स्वामी, डॉ. संतोष खजोटीया, डॉ. बीसी घीया एवं डॉ. पिण्टू नाहटा, डॉ. संदीप गुप्ता सहित 8 अन्य विभागाध्यक्षों को मिली नियुक्ति
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. राजस्थान सरकार के आदेशानुसार सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने शनिवार को महाविद्यालय के विभागाध्यक्षों का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत शनिवार को कुल 13 विभागों के वरिष्ठ आचार्य को विभागाध्यक्ष पद पर नियुक्ति का आदेश जारी किया है। माइक्रोबायलॉजी विभाग से डॉ. तरूणा स्वामी, कार्डियोलॉजी विभाग से डॉ. पिण्टू नाहटा, सर्जीकल ऑन्कोलॉजी विभाग से डॉ.संदीप गुप्ता, स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग से डॉ़. संतोष खजोटिया, चर्म एवं रति रोग विभाग से डॉ.बीसी घीया, निश्चेतन विभाग से डॉ. कांता भाटी, पीएसम विभाग से डॉ. रेणु सेठिया सर्जरी विभाग से 31 मार्च तक डॉ. अशोक कुमार एवं इनकी सेवा निवृति पश्चात डॉ. मनोहर लाल दवां, सुपर स्पेशलिटी के अंतर्गत सीटीवीएस विभाग से डॉ. सर्वेश शर्मा, न्यूरो सर्जरी विभाग से डॉ. दिनेश सोढ़ी, पीडियाट्रिक विभाग से डॉ. गिरिश प्रभाकर तथा यूरोलॉजी विभाग से डॉक्टर मुकेश चंद्र आर्य को विभागाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।
प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने दी नवनियुक्त विभागाध्यक्षों को बधाई

एसपी मेडिकल कॉलेज में 13 विभागों के विभागध्यक्षों की नियुक्ति के पश्चात प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने सभी विभागाध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा है कि यह पद प्राचार्य पद के बाद सबसे अधिक जिम्मेदारी वाला पद है, मुझे उम्मीद है कि सभी विभाग कॉलेज प्रशासन के साथ समन्वय और सहयोग से काम करेंगे और यूजी और पीजी की नियमित कक्षाओं द्वारा चिकित्सा शिक्षा के मूल्यों को बनाए रखने की कोशिश करेंगे और सौंपे गए कार्यों को पूरा करेंगे.
देखे फोटोज :




