विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बुधवार से रेजिडेंट डॉक्टर संघ तथा राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिशन के कार्य बहिष्कार को देखते हुए प्रधानाचार्य डॉ गुंजन सोनी ने कुशल प्रबंधन करते हुए ओपीडी सेवा के लिए वरिष्ठ आचार्यों की ड्यूटी लगा दी है इसी के साथ स्वयं ओपीडी मरीजों को देख रहे हैं ।
भर्ती मरीजों के लिए भी वरिष्ठ आचार्य, नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ आदि को विशेष निर्देश दिए गए पीबीएम अस्पताल से कोई भी मरीज इलाज के अभाव में जाना नहीं चाहिए।इसी के साथ इंटर्न डॉक्टर भी अपनी सेवाएं पूरी मुस्तैदी के साथ दे रहे हैं जिससे भर्ती मरीजों को कोई प्रकार की असुविधा नहीं होगी। राजस्थान सरकार के निर्देशों की पालनार्थ कॉलेज प्रशासन आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह वरिष्ठ आचार्य दे रहे ओपीडी में अपनी सेवाएं
डॉक्टर संजय कोचर, डॉ स्वाति फलोदिया, डॉक्टर सुनील बुडानिया, डॉक्टर पिंटू नाहटा, डॉ मनोहर, डॉक्टर नरेंद्र डारा, वरिष्ठ आचार्य, डॉक्टर प्रमोद ठकराल, डॉ राजेंद्र सौगात, सहित अनेक वरिष्ठ आचार्य कार्य बहिष्कार के दौरान अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।