मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने लिया फ्लेगशिप प्रतियोगिता मे भाग : संपादक विनय थानवी ने सौंपा प्रमाण पत्र

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय, बीकानेर तथा विनय एक्सप्रेस डॉट इन न्यूज पोर्टल के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित राजस्थान सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं पर ऑनलाइन क्विज आज सुबह 10 बजे शुरू हुई, इस प्रतियोगिता मे आम जन लगातार भाग ले रहे हैं इसी क्रम मे सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने भाग लिया।

विनय एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के मुख्य संपादक विनय थानवी ने प्राचार्य सोनी को प्रमाण पत्र सौंपा। सोनी ने कहा की राजस्थान सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं से गरीब एवं मध्यम वर्ग निरंतर लाभांवित हो रहा है, साथ ही इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार होना चाहिए ताकि, कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित नहीं रहे।

सहायक निदेशक जन संपर्क, हरि शंकर आचार्य ने बताया की यह ऑन लाइन प्रतियोगिता 9 फरवरी तक चलेगी। इसमे कोई भी प्रतिभागी ले सकता हैं, इसके लिए https://vinayexpress.in/rajasthan-sarkar-flagship-quiz/

प्रतियोगी को इस लिंक पर क्लिक करना होगा।