विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस में अध्ययनरत छात्राओं की टीम ने कब्बड़ी प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज नेशनल टूर्नामेंट में जीत हासिल की है। इस अवसर पर प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने विजेता टीम अपने कक्ष में बधाई प्रेषित की और कहा पढ़ाई के साथ साथ खेल क्षेत्र में भी एसपीएमसी के विद्यार्थी अपने कौशल का परिचय दे रहे है। कब्बडी टीम की कप्तान दिव्या चाहर ने बताया कि 10 से 14 अक्टूबर तक आयोजित इस कब्बडी टूर्नामेंट में देश भर से कुल 10 टीमों ने भाग लिया, इसमें 13 अक्टूबर को एम्स ऋषिकेश में फाइनल मैच हुआ जिसमें सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की टीम ने पतंजली बीएएमएस की टीम को हराकर टूर्नामेंट में जीत हासिल की।
इन खिलाड़ियों ने दिलाई जीत
दिव्या चाहर (कप्तान), सरोज बिजारणिया, कृष्णा शर्मा, सुमन चौधरी, मोनिका गोयल, शुभांशी गुप्ता तथा हिमानी चौधरी ने अपनी मेहनत से एसपीएमसी को जीत दिलाकर टूनामेंट कॉलेज को समर्पित किया।