एकलव्य तीरंदाजी अकादमी में होगा इस वर्ष ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट के माध्यम से एडमिशन

sport academy

विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है ऐसी स्थिति में मैदान सूने पड़े हैं मैदान पर कोई भी गतिविधि आयोजित नहीं हो रही है लेकिन डिजिटल यूग के समय में बहुत से संस्थान ऑनलाइन सेमिनार अन्य गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं इसी कड़ी में प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन फिजिकल फिटनेस टेस्ट आयोजित किया जा रहा है ।

sport academy

एकलव्य तीरंदाजी एकेडमी बीकानेर द्वारा दिनांक 11 मई को जूम एप्लीकेशन के माध्यम से खिलाड़ियों का ऑनलाइन फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा एकेडमी के अध्यक्ष योगेंद्र कल्ला ने बताया कि ऑनलाइन फिजिकल फिटनेस टेस्ट के स्पेशल गेस्ट अर्जुन अवार्ड विजेता अभिषेक वर्मा होंगे साथ ही साथ अभिषेक खिलाड़ियों से तीरंदाजी के विषय पर चर्चा करने के साथ खिलाड़ियों के प्रश्न का भी जवाब देंगे ।

eklavya archery academy

फिजिकल फिटनेस टेस्ट के जज पैनल निर्णायक में द्वारिका शारीरिक शिक्षण संस्थान के पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेंद्र पुरोहित अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज प्रशिक्षक अनिल जोशी तीरंदाजी प्रशिक्षक मारकण्डेय पुरोहित व सौरभ रंगा होंगे प्रदेश में पहली बार खिलाड़ियों का ऑनलाइन फिजिकल फिटनेस टेस्ट के माध्यम से ही इस वर्ष के सत्र में एकलव्य तीरंदाजी एकेडमी में प्रवेश दिया जाएगा।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com