नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में आनंद ने आखिरी दौर में तारी को हराया, तीसरे स्थान पर रहे

विनय एक्सप्रेस समाचार, स्टैवैगनर: पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में अपने अभियान को नौवें एवं आखिरी दौर में आर्यन तारी पर जीत से तीसरे स्थान के साथ खत्म किया. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन इसके विजेता बने. आनंद और तारी के बीच क्लासिकल मुकाबला 22 चाल के बाद बराबरी पर छूटा. 52 साल के भारतीय दिग्गज इसके बाद शनिवार सुबह को ‘आर्मगेडन (सडन डेथ टाईब्रेक)’ मुकाबले में 87 चाल में जीत दर्ज की. आठवें दौर में मामेदयारोव से हार के कारण उनके अभियान को झटका लगा: वह 14.5 अंकों के साथ कार्लसन (16.5 अंक) और अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव (15.5) के बाद तीसरे स्थान पर रहे. आनंद ने इस टूर्नामेंट में कार्लसन को हराकर पांचवें दौर के बाद बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन आठवें दौर में मामेदयारोव से हार के कारण उनके अभियान को झटका लगा.