शहर की बेटियां बनी फुटबॉल खिलाड़ी : लक्षिता रंगा एवं राजनंदनी बोहरा का हुवा बीकानेर की टीम में चयन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मरूनगरी बीकानेर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है इसी क्रम में शहरी क्षेत्र की बेटियां भी कम नहीं है शहर में फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले मास्टर उदय क्लब से दो महिला खिलाड़ियों का चयन बीकानेर की सब जूनियर फुटबॉल टीम में हुआ है यह टीम बीकानेर में 13 मई से शुरू हो रहे राज्य स्तर प्रतियोगिता में भाग लेगी।
क्लब संरक्षक शंकर बोहरा ने बताया की क्लब की लक्षिता रंगा और राजनंदनी बोहरा का चयन होना शहरी क्षैत्र की लडकियों के लिए यह प्ररेणादायक रहेगा जिससे आगे महिला फुटबॉल और बढावा मिलेगा उन्होंने उदय क्लब द्वारा महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को निःशुल्क फुटबॉल सिखाया जाता है जिसमें कोच जीवेश ओझा देवांश पुरोहित द्वारा नियमित प्रशिक्षण दिया जाता है क्लब के सदन, अमित , गोकुल नारायण ,उमाशंकर जोशी ने चयन पर खुशी जताई और सभी को शुभकामानाएं प्रेषित की है।

आपको बता दे कि उदय क्लब काफी समय से महिलाओ को भी फुटबॉल में आगे ले जाने के प्रयास निरंतर जारी है। यह भी उल्लेखनीय है कि लक्षिता रंगा के लड़ दादा स्मृतिशेष अम्बिकादत्त रंगा, पड़ दादा श्रीकृष्ण जी रंगा (टिटिया महाराज), दादा सूर्यकांत रंगा (नेपाली), चाचा सौरभ, दीपक और मोहित रंगा के बाद अपने परिवार की 5वी पीढ़ी व महिला फुटबॉल की पहली महिला फुटबॉल खिलाड़ी बनी है,पिता डूंगर दत्त रंगा तीरंदाजी के खिलाडी रहे हैं।