भारतीय स्टेट बैंक गांधी चौक ब्रांच ने मनाया स्थापना दिवस

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। आज भारतीय स्टेट बैंक गांधी चौक नागौर द्वारा अपना 74 वा स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर बैंक द्वारा उसने पुराने ग्राहकों को स्मृति चिन्ह स्वरूप शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं उनके साथ नए ग्राहकों को भी मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया
पुराने ग्राहकों को अपनी धरोहर बताते हुए स्टाफ सदस्यों द्वारा सम्मान दिया एवं भविष्य में बेहतर सेवाएं देने का वादा किया गया


शाखा के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि बैंक आगामी दो-तीन दिनों तक अपने स्थापना दिवस को मनाता रहेगा जिसमें सामाजिक सेवा कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी बैंक द्वारा अनाथालय में दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुएं भेंट दी गई बैंक के नागौर जिले के सहायक महाप्रबंधक श्री दीपक बाकलीवाल जी द्वारा बैंक में केक काटकर ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने का वादा किया और बैंक की विश्वसनीयता एवं प्रतिबद्धता के लिए विश्वास जताने के लिए बैंक की तरफ से ग्राहकों को धन्यवाद दिया गया श्री बाकलीवाल ने बताया कि बैंक नागौर जिले में 1949 से हमेशा बेहतर सेवाएं देने के लिए तत्पर है और सभी ग्राहकों को उत्तम सेवाएं दी जाए यही हमारा प्रयास है इस अवसर पर बैंक के रिटायर्ड कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया
बैंक के स्टाफ सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 8 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया एवं सामाजिक सेवा कार्य को प्रतिबद्धता बताते हुए भविष्य में भी इस तरह के कार्य करने हेतु आश्वासन दिया
इस अवसर पर बैंक के नए व पुराने ग्राहकों द्वारा अपने विचार साझा करते हुए बैंक का आभार प्रकट किया