राज्य सरकार सफाईकर्मियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध: भूमल्या

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य सत्यनारायण भूमल्या ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सफाईकर्मियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य भूमल्या शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सफाईकर्मियों की समस्याओं के समाधान सम्बंधी बैठक की अध्यक्षता रहे थे। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य वाल्मिकी समाज के विभिन्न नगरनिकायों में कार्यरत सफाईकर्मियों की समस्याओं का प्रशासनिक स्तर पर समाधान के साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं से समाज के व्यक्तियों के लाभान्वित होने की वास्तविक स्थिति की समीक्षा करना है। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त नगर निकाय सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा कर त्वरित न्याय प्रदान करें तथा सफाई कर्मचारियोें के वेतन, भत्ते आदि के प्रकरणों का संवेदनशील होकर समय पर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही लम्बित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह व्यवस्था की जा रही है कि सफाई कर्मचारियों के वेतन का अन्य मदों में खर्च नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों के प्र्रतिनिधियों द्वारा यह संज्ञान में लाया गया है कि 172 गैर-वाल्मिकी समाज के सफाईकर्मियों को नगर निगम ने अन्य कार्यों में लगा रखा है जिसके कारण वाल्मिकी समाज के सफाईकर्मियों के साथ भेदभाव एवं शोषण किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर निकायों में सफाई व्यवस्था को बीट/सेक्टर आधार पर विभाजित कर सफाई कार्य हेतु नियुक्त किया जाये ताकि प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में लाया गया है कि निकायों में जमादार के रिक्त पदों पर पदोन्नति नहीं की जा रही है इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार एवं विभाग के आदेशों की प्रति उपलब्ध कराते हुए विभागीय पदोन्नति में 50 प्रतिशत पदों को सफाईकर्मियों की योग्यता एवं 50 प्रतिशत को सफाईकर्मियों की वरिष्ठता के आधार पर जमादार पद पर पदोन्नति एक महीने में किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगरपालिका डीग में वर्ष 2013 के सफाईकर्मियों का स्थायीकरण जल्द किया जाये तथा 9 सफाई कर्मचारी जिनका प्रकरण हाईकोर्ट में विचाराधीन है उनका निर्णय माननीय कोर्ट के आदेशानुसार किया जाये साथ ही विचाराधीन प्रकरण की पुख्ता पैरवी कर शीघ्र न्यायालय से निर्णय कराने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ठेकेदारी प्रथा में लगेे सफाई कर्मचारियों को अगले माह से उनके खाते में वेतन प्रदान किया जाये तथा उनको एसआई एवं पीएफ नियमानुसार प्रदान किया जाये। उन्होंने लीड बैंक मेनेजर से मुद्रा लोन के प्रगति, अनुसूचित जाति जनजाति सहकारी वित्त निगम के माध्यम से योजनाओं में वाल्मिकी समाज के लोगों का आवेदन कराकर ऋण उपलब्ध कराने एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा वाल्मिकी समाज के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के सम्बंध में बकाया की स्थिति की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) कमलराम मीणा ने कहा कि सफाईकर्मी एक सेवक के रूप में कार्य कर शहर में स्वच्छता लाकर हमें स्वस्थ रखने का प्रयास कर रहे हैं ऐसी स्थिति में हमारा दायित्व है कि इनसे भावनात्मक लगाव के साथ ही संवेदनशील होकर इनके प्रकरणों का समय पर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें तथा सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले परिलाभों का समय पर भुगतान कराया जाये। उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगरपालिका कुम्हेर में स्थाई कर्मचारी धीरज कुमार द्वारा भुगतान में की जा रही अनियमितताओं की जांच करवायी जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना एक माह की अवधि में कराया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता शांतिलाल जावा, ग्राम पंचायत अंधियारी के पूर्व सरपंच महेश वाल्मिकी, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी भूपेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न सफाईकर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।