मोतीगढ़ स्कूल के पांच छात्रों का खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन,स्कूल व गांव में खुशी का माहौल

ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नही : सलावद

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीगढ़ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहर सिंह सलावद ने बताया की स्कूल के पांच विद्यार्थियों जिनमे दो छात्रा पूजा कुम्हार,लिछमा मेघवाल व तीन छात्र पवन लिंबा,विक्रम,पवन कुमार का पहली बार आस्थे दा अखाड़ा खेल में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। जिला स्तरीय 66वी विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता राउमावि पुनरासर में अयोजित हुई जिसमे ये विद्यार्थी विजेता रहे ओर गोल्ड मेडल जीते। अब राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गोविंद पब्लिक स्कूल धौलपुर में 20 नवंबर से 24 नवंबर तक होगा इससे पूर्व राज्य स्तरीय पूर्व प्रशिक्षण राउमावि पुनरासर में 14 से 18 नवंबर तक आयोजित होगी। विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन होने पर उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (खेलकुद) अनिल बोड़ा, सरपंच रामसिंह भाटी,कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजकुमार जाखड़,कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहर सिंह सलावद, शारीरिक शिक्षक भजन लाल चौहान,टीम प्रभारी जयसिंह राठौड़ व रीना प्रजापत सहित सभी स्टाफ व ग्राम वासियों ने खुशी जताई व विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।