राज्य के अस्थाई पटवार प्रशिक्षण केंद्रों के लिए तहसीलदारों को लगाया प्रधानाध्यापक

File Photo : Sh.Rajeshwar Singh,

विनय एक्सप्रेस समाचार, अजमेर। सीधी भर्ती पटवार परीक्षा 2019 से चयनित अभ्यर्थियों एवं अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियमों के अन्तर्गत नियुक्त प्रशिक्षु पटवारियों को 6 माह का पटवार प्रशिक्षण दिनांक 18 जुलाई से राज्य के सभी जिलों में स्थापित पटवार प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रारम्भ किया जाएगा। राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार इन प्रशिक्षण शालाओं में पटवारियों के प्रशिक्षण कार्य को सफलता पूर्वक संचालित करने हेतु 28 तहसीलदारों को प्रधानाध्यापक का दायित्व सौंपा गया है।

राजस्व मंडल निबन्धक महावीर प्रसाद ने बताया कि राज्य में स्थायी व अस्थाई पटवार प्रशिक्षण शालाओं में प्रशिक्षण का कार्य 18 जुलाई से अनिवार्यतः आरम्भ हो जाएगा। अस्थाई पटवार प्रशिक्षण शालाओं में लगाए गए तहसीलदार एवम कार्यव्यवस्थार्थ तहसीलदार गले आदेशों तक प्रधानाध्यापक के दायित्वों का निर्वहन करेंगे ।

अतिरिक्त निबन्धक श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि इनमें भींवराज परिहार को उप तहसील सराधना अजमेर, सुमन राठौड़ को अखिल भारतवर्षीय महर्षि गौतम शिक्षण शोध संस्थान अजमेर, शंकर लाल बलाई भीलवाड़ा, सहदेव को नागौर, दीप्ति को जयपुर, बृजेश कुमार सिहरा को दौसा, अजीत कुमार को झुंझुनू, भंवरलाल को सीकर, अनिल कुमार को भरतपुर, भानु प्रताप को करौली, सुभाष सिंह को सवाई माधोपुर, भगवतशरण को धौलपुर, राधेश्याम पंड्या को चित्तौड़गढ़, मोकम सिंह सिनसिनवार को डूंगरपुर, नेहा जैन को प्रतापगढ़, सुबोध सिंह चारण को राजसमंद, नितिन मेड़ावत को बांसवाड़ा, अब्दुल हफिज को बारां, राहुल को झालावाड़, रामकिशोर मीणा बूंदी, मोहम्मद इम्तियाज को बीकानेर, कालूराम को चुरु, हर्षिता को हनुमानगढ़, मोहित आशिया को बाड़मेर, अमृतलाल को जैसलमेर, चमन लाल को पाली, मुरलीधर को सिरोही तथा रायमल को जालौर में स्थापित अस्थाई पटवारी प्रशिक्षण केंद्र का प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया है। यह सभी अधिकारी 18 जुलाई से पूर्व अपनी उपस्थिति संबंधित पटवारी प्रशिक्षण शाला में प्रस्तुत कर पालना रिपोर्ट राजस्व मंडल को प्रेषित करेंगे।