विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव उमा सुथार ने अपने बीकानेर में चेतनानंद आश्रम स्थित महादेव मंदिर में सपरिवार भगवान शिव का सहस्त्रधारा अभिषेक कर प्रदेश वासियों की खुशहाली हेतु मंगलकामना की। इस अवसर पर उमा सुथार ने कहा कि आज गहलोत सरकार के नेतृत्व में प्रदेश की युवा पीढ़ी नित नई ऊंचाईयां छू रही है। युवाओं का विश्वास इस सरकार के प्रति बढ़ता जा रहा है। पंडित विजय कुमार पुरोहित के सानिध्य में सात ब्राह्मणों ने सहस्त्र धारा अभिषेक करवाया, इस अवसर पर विरेन्द्र करल, इन्द्र करल, सरला देवी, कौशल्या, मयंक, कृष्णा, निखिल, परमजीत, तथा अंचल सहित परिवार के अन्य व्यक्ति तथा दोस्त आदि उपस्थित रहे।