नुक्कड़ नाटक मंचन कर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उददेश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन यातायात नियमों की पालना के लिये नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया एवं ़वाहन चालकों कोे फूल देकर समझाईश की गयी।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार द्वारा बताया गया कि यातायात नियमों की पालना करने से जीवन सुरक्षित रखा जा सकता है इसी उददेश्य को आमजन को समझाने के लिये परिवहन विभाग द्वारा रविवार को जिले की डीग एवं कुम्हेर तहसील मुख्यालय के साथ-साथ शहर के बिजलीघर चौराहे एवं हीरादास चौराहे पर कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिन्होंने बहुत की आसान तरीके अपनाकर जीवन को सुरक्षित रखने उपाय बतलाये।
जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल द्वारा बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत श्रीमति नीतू शर्मा , परिवहन निरीक्षक के निर्देशन में शहर के व्यस्तम चौराहे बिजलीघर सर्किल पर चौपहिया एवं दुपाहिया वाहन चालकों को हैलमेट एवं सीटबैल्ट अनिवार्य रूप से लगाने हेतु गुलाब का फूल देकर समझाईश की गयी । कार्यक्रम का आयोजन भरतपुर रोशनी गु्रप के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें भरतपुर रोशनी गुप की श्रीमति सपना डीगिया, शकुन सोनी, रेखा सिंघल आशा गुप्ता, पूजा सिंघल रीना गुप्ता, मीनाक्षी गर्ग, पारूल अग्रवाल, दीपिका सिंघल, राशि फौजदार , रजनी अग्रवाल, दीपिका बंसल आदि ने सहयोग किया।
परिवहन निरीक्षक नीतू शर्मा ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में आज भरतपुर जिले में कार्यरत समस्त उड़नदस्तों को गैरमोटर चलित वाहन जैसे ऊंटगाड़ी, बैलगाड़ी एवं ट्रॉली आदि पर रिफलेक्टिव टेप लगवाये गये जिसमें कुल 39 वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगवायी गयी साथ ही सड़क सुरक्षा की सम्पूर्ण जानकारी सम्बन्धी फोल्डर का वितरण किया गया। समझाईश कार्यक्रम में परिवहन विभाग की निरीक्षक श्रीमति नीतू शर्मा, मनीष शर्मा, अजीतपाल ंिसह द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।
सप्ताह के दौरान 16 जनवरी को शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के मंचन के साथ , क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा साथ ही उडनदस्तों द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही के साथ-साथ रिफलेक्टर टेप लगाने का कार्य भी किया जायेगा।