विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम-वीवीपैट प्रदर्शन का तीसरा चरण शनिवार को प्रारंभ हुआ।
पहले दिन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में प्रत्येक मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसे समझते हुए हमें पूर्ण गंभीरता और निष्पक्षता से मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा भी इसे समझें और स्वयं वोट करने के अलावा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय के इस अभियान की सलाहना को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे नए मतदाताओं को ईवीएम और इससे जुड़ी जानकारी हासिल हो सकेगी। इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदान की शपथ ली और मानव श्रृंखला बनाते हुए दूसरों को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया।एएलएमटी बजरंग जाट ने ईवीएम से जुड़े प्रश्नों का जवाब दिया। इस दौरान डॉ. राजाराम चोयल, प्रभुदान चारण, सीमा शर्मा, प्रगति सोबती, संतोष कंवर शेखावत, कमलकांत शर्मा सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे।