रामपुरिया विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने फहराया परचम

विश्वविद्यालय में प्राप्त किया गोल्ड मेडल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा को आगे बढाते हुए रामपुरिया विधि महाविद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की एलएल.बी तथा एलएल. एम. की जारी वरियता सूची में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनन्त जोशी ने बताया कि विधि तृतीय वर्ष की छात्रा लविना मोदी ने 72.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसी तरह एलएल. एम. के छात्र धीरज चायल ने 69.77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्र्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।


डाॅ. जोशी ने बताया कि इससे पूर्व भी महाविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय की वरियता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों तथा प्राचार्य ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अपनी खुशी व्यक्त की।


महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के मानद सचिव श्री सुनील रामपुरिया ने भी गोल्ड मेडल प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ अनन्त जोशी ने बताया कि विधि प्रथम वर्ष एलएल.एम. तथा डिप्लोमा में प्रवेश प्रक्रिया चालु है।