सोशल मीडिया द्वारा पढ़ाई के लिए राज जीके क्विज की अनूठी पहल

sm

विनयएक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी करने वाले बीकानेर के बुद्धिजीवी युवा वर्ग द्वारा द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालें विद्यार्थियों के लिए लाॅकडाउन के चलते समय का सदुपयोग करते हुए एक अनूठी पहल की गई । इसके अंतर्गत रोजाना ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जाता है और राजस्थान की सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी व उससे सम्बंधित नोट्स भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। वर्तमान में राज्य सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने वाले कोचिंग सेंटर्स फिलहाल बन्द है तो सोशल मीडिया द्वारा तैयारी करवाने का यह कार्य विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।


वाॅट्सएप्प ग्रुप में रोजाना टॉपिक अनुसार नोट्स उपलब्ध करवाना और अगले दिन सुबह 11 बजे क्विज लेना उसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी रोजाना रात को 9ः45 बजे क्विज लेना प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालो के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। इसमे भागीदारी निभाने वाले हेमंत रंगा, योगेश पुरोहित, आशीष बोहरा, अनिल, अजय रंगा, जाहिद उस्ता, गणेश स्वामी और दामिनी जोशी इनके द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय हैं।

राज जीके क्विज के ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर जुडने के लिए निम्नांकित लिंक पर क्लिक करें

व्हाट्सअप ग्रुप में जॉइन होने के लिए :
https://chat-whatsapp-com/JZbA0bF9rylFZCQHyRuLI1

इंस्टाग्राम पर फॉलो करें : https://wwwinstagramcom/raj_gk_quiz\r¾nametag

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com