विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नजेशन प्रोग्राम के तहत सर्वे एवं रिसर्वे, सैटेलाइट फोटोग्राफी एवं सर्वेक्षण के माध्यम से डिजिटल भू-अभिलेख तैयार करने हेतु भरतपुर जिले के समस्त ग्रामों के सर्वे एवं रिसर्वे कार्य हेतु गुडगॉव की आईईआई एसएल प्राईवेट लिमिटेड को अधिकृत किया गया है।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में योजना के द्वितीय चरण में सर्वे एवं रिसर्वे गतिविधियों के लिए राजकीय कार्यालय परिसरों में ग्राउण्ड कंट्रोल पॉइन्ट, आईकोनिक पॉइन्ट, सब आईकोनिक पॉइन्ट, प्राइमरी, सैकण्डरी व टर्सरी स्थापित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि ये पॉइन्ट जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं ग्राम स्तर पर राजकीय कार्यालय परिसर, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, आंगनबाडी केन्द्र, पटवार घर, पंचायत भवन, विद्यालय परिसर, राजकीय चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य राजकीय भवनों एवं भूमि पर ग्राउण्ड पॉइन्ट स्थापित करने की स्वीकृत जारी कर दी गई है तथा संस्थाओं के प्रधान, ग्राउण्ड कंट्रोल पॉइन्ट हेतु स्थान एवं सुरक्षा की व्यवस्था करेंगे। समस्त उपखण्ड अधिकारियों को उपखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।