विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर।जिले में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं के समाधान के लिए माह के द्वितीय गुरूवार 14 जुलाई को जिले के सभी उपखण्डों में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि जिले के समस्त उपखण्डों में 14 जुलाई को प्रातः 11 बजे से उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इन जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित होकर आमजन की परिवेदनाओ के मौके पर ही निस्तारण के प्रयास करेंगे।