सफलता की कहानी-2 : कई योजनाओं का लाभ पाकर सतपाल ने जताया सरकार का आभार

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार ने जिस भावना से महंगाई राहत शिविरों की शुरुआत की है, वह इसमें पूरी तरह खरे उतरते हुए जनभावनाओं को साकार कर रही है। शिविरों में आने वाले लोगों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की योजनाओं का हाथों-हाथ लाभ मिल रहा है। 18 जैड में आयोजित महंगाई राहत शिविर में कई योजनाओं का एक साथ लाभ पाकर जरूरतमन्द निहाल हो उठे। इन्हीं में शामिल 18 जैड के श्री सतपाल सिंह महंगाई राहत शिविर में पहुंचे और अपनी झोली में खूब सारी खुशियां लेकर लौटे।
श्री सतपाल ने बताया कि कैम्प में उसे कामधेनु योजना, अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना और चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का लाभ मिला है। हाथों हाथ यह सब होता देख श्री सतपाल ने बेहद खुश होकर बताया कि महंगाई राहत कैंप के तहत मुझे बहुत योजनाओं का लाभ एक छत के नीचे मिला, जिससे वह खुश है। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं हमारे जीवन को सरल और सुगम बना रही हैं। (श्री सतपाल)