राजस्थान मिशन 2030 : आपदा प्रबंधन को और बेहतर करने के दिए सुझाव

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान मिशन 2030 के तहत आपदा प्रबंधन को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा से जुड़ी संभाग स्तरीय बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि बैठक में नागरिक सुरक्षा विभाग, एसडीआरएफ, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, उरमूल डेयरी, राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रतिनिधियों के आंवला आपदा मित्र योजना के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। अतिरिक्त कलक्टर (शहर) ने आपदा प्रबंधन विभाग की आवश्यकता, उपलब्धियों एवं योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न विभागों के हितधारकों द्वारा विजन दस्तावेज-2030 तैयार करने के लिए आपदा प्रबंधन को और बेहतर करने के सुझाव लिए गए। उन्होंने बताया कि सभी सुझावों और प्रस्तावों का संकलन करते हुए विभाग को भिजवाया जाएगा।