महंगाई राहत कैंप दर्शा रहे हैं लोकमंगल का सुनहरा मंजर : 36 साल से मानसिक विमंदित श्री करणसिंह को मिली जीवन निर्वाह की किरण, दिव्यांग पेंशन का सम्बल, पालनहार योजना से जुड़ाव

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर आमजन की रोजमर्रा की जिन्दगी को  और आसान बनाने और जीवन निर्वाह को सम्बल प्रदान कर समस्याओं एवं अभावों से राहत प्रदान करने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविर, आहत को राहत के अनुष्ठान सिद्ध हो रहे हैं और इससे जरूरमन्दों के चेहरों पर आयी खुशी यह बताती है कि इन शिविरों ने उन्हें कितना अधिक सुकून दिया है।

शिविरों में उमड़ रहा लाभार्थियों का उत्साही ज्वार

जोधपुर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चल रहे महंगाई राहत शिविर परवान पर हैं और इन शिविरों में सभी जगह बड़ी संख्या में लाभार्थियों की भागीदारी बढ़ती ही जा रही है। शिविरों में सरकारी योजनाओं का लाभ पाने का उत्साह इन शिविरों को आशातीत उपलब्धियां दे रहा है।

दिनों और घण्टों का काम मिनटों में

इन शिविरों में हाथों-हाथ लाभकारी योजनाओं से जोड़ने और लाभान्वित करने के साथ ही खूब सारे ऐसे काम हो रहे हैं जो बरसों से किसी न किसी कारणवश हो नहीं पाए या जानकारी के अभाव में इनका लाभ उठाया नहीं जा सका। बरसों पुराने काम एक ही पाण्डाल में कुछ मिनटों में हो जाने से अभिभूत लाभार्थियों के लिए ये शिविर ‘घर बैठे आई गंगा’ के वरदान से कम नहीं हैं।

ऐसे ही एक शख़्स हैं जोधपुर जिले की भोपालगढ़ पंचायत समिति अन्तर्गत नाड़सर ग्राम पंचायत के निवासी श्री करणसिंह पुत्र श्री हड़मान सिंह, जिन्हें 36 वर्ष बाद दिव्यांग पेंशन पाने का सुकून मिला।

36 वर्षों से मानसिक रूप से विमन्दित चल रहे श्री करण सिंह का इलाज उनकी पत्नी तथा दो नाबालिग बच्चियों के जिम्मे है। महंगाई राहत कैंप की जानकारी पाकर उनके परिवार के सदस्य ने कैंप में आकर शिविर प्रभारी को वस्तुस्थिति की जानकारी दी और श्री करणसिंह को राहत दिलवाने के लिए आग्रह किया।

फटाफट कार्यवाहीहाथों-हाथ मिला लाभ

इस पर शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्री ताराचन्द वेंकट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेन्द्र पुरोहित और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, भोपालगढ़ डॉ. दिलीप चौधरी को सूचित कर तत्काल दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करवाया गया।

दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद तुरन्त उनको ई-मित्र की सहायता से दिव्यांग पेंशन व पालनहार हेतु आवेदन करवाकर इसका प्रमाण पत्र शिविर में श्री करण सिंह व उनके परिवार को सौंपा गया। इससे राज्य सरकार द्वारा संचालित दिव्यांग जन सम्मान पेंशन योजना का लाभ महंगाई राहत कैंप के दौरान मिला।

मिनटों में हुए काम ने कर दिया आश्चर्यचकित

सरकार के इस राहत शिविर ने श्री करणसिंह की जिन्दगी को राहत की किरणों से रोशन करने में जो भूमिका निभायी, इसके लिए उसके परिवारजनों ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि सरकार ने उनके गांव आकर महंगाई राहत शिविर के माध्यम से जो सम्बल दिया है वह किसी वरदान से कम नहीं।

भगवान उनका भला करे

उसके परिवार ने शिविर में देखते ही देखते कुछ ही समय में सारा काम पूरा कर योजनाओं से हाथों-हाथ लाभान्वित करने के लिए शिविर संचालन में जुटे अधिकारियों एवं कार्मिकों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया और दिली उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि जो गरीबों और जरूरतमन्दों का भला कर रहे हैं, भगवान उनका भला करे।