विभिन्न स्थानों पर हुए कार्यक्रम, लालासर में गायों को गुड़ खिलाया, ओम कॉलोनी में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, वक्ताओं ने कहा- रेहाना रियाज की सक्रियता ने हमेशा दिया है बल, रेहाना बोलीं- इस प्रेम और विश्वास के लिए हूं कृतज्ञ
विनय एक्सप्रेस समाचार, चुरू। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज के जन्मदिन को लेकर हुए कार्यक्रमों में उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। रेहाना के जन्मदिन से एक दिन पूर्व सोमवार को चूरू विधानसभा के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण स्थानों पर जन्मदिन को लेकर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंगलवार सवेरे 11 बजे टाऊन हॉल में उनके जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रम के साथ-साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जन्मदिन के उपलक्ष में ओम कॉलोनी में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रियाज ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। लालासर गांव में गायों को गुड़ खिलाने का कार्यक्रम रखा गया। रतननगर में कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए रेहाना रियाज ने कहा कि एक साधारण घर से शुरुआत करके यहां तक के सफर को जब वे देखती हैं तो उन्हें लगता है कि उन्हें लोगों का बहुत प्रेम और समर्थन मिला है। कांग्रेस नेतृत्व ने भी संगठन में किए गए उनके कार्य को हमेशा एक सम्मान मिला है और वे इसके लिए आलाकमान सहित समस्त समर्थकों और आमजन की आभारी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी, जो भी दायित्व मिला है, ईमानदारी और निष्ठा से उसके समुचित निर्वहन का हमेशा प्रयास किया है और आगे भी यही कोशिश रहेगी कि किसी का विश्वास नहीं टूटने पाए।
पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा ने कहा कि संगठन में रेहाना की कार्यक्षमता का कोई मुकाबला नहीं है और उन्होंने सदैव एक कार्यकर्ता की तरह काम किया है। उन्होंने कहा कि रेहाना के रूप में चूरू कांग्रेस को एक बेहतर नेतृत्व मिला है, जिसके दम पर पार्टी को यहां मजबूती मिलेगी और बेहतर परिणाम सामने आएंगे। राधेश्याम चोटिया ने कहा कि महिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में एक बेहतर नेतृत्व के बाद रेहाना रियाज ने महिला आयोग के अध्यक्ष के तौर पर जो काम किया है, वह प्रेरणास्पद है। उन्होंने कहा कि एक-एक प्रकरण में स्वयं इंटरेस्ट लेकर कार्यवाही कराना इसका उदाहरण है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रियाजत खान ने कहा कि रेहाना रियाज एक कुशल नेत्री तो हैं ही, इससे अलग भी बात करें तो वे इंसानियत की प्रतिमूर्ति हैं, जिनके भीतर मानवीयता और संवेदनशीलता कूट-कूटकर भरी हुई है। देहात ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास सहारण ने कहा कि रेहाना रियाज का नेतृत्व और उनकी कार्यक्षमता हमेशा कार्यकर्ताओं को बल देती रही है।
पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ नेता लालचंद सैनी ने रियाज के व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना की।
इस दौरान हेमन्त सिहाग, विकास मील, दीपक गढ़वाल, महेश मिश्रा, राजेंद्र कल्ला, सलेमुद्दीन गिरदावर, राजपाल सिंह जोड़ी, रामदेव बेरवाल, सॉयल खान डीके, रहमान खान, मकसूद खान, शकील कुरैशी, किरोड़ी मीणा, दीपिका सोनी, सुनीता बाकोलिया, बिलाल धोबी, अरविंद भाम्भू, अमरचंद कस्वां लालासर, विनोद शर्मा लालासर सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।