विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री सुरेंद्र सिंह राजपूत आज एक दिवसीय दौरे पर दोपहर में बीकानेर पहुंचे रात्रि विश्राम उनका सर्किट हाउस में रहेगा और अल सुबह वे जोधपुर के लिए रवाना होंगे
आज सर्किट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस के पद्दाहिकारियो ने उनका स्वागत किया
इस अवसर पर राजपूत ने कहा की कांग्रेस पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसका कार्य देश की संप्रभता, सम्मान और सभी वर्गो का ध्यान रखना है आज पार्टी का मुकाबला ऐसी पार्टियों से है जिनका मकसद हर हाल में सत्ता में बने रहना है और आम आदमी को बोझ तले दबाना है लेकिन कांग्रेस पार्टी इनके नापाक इरादों को पूरा नहीं होने देगी और देश की एकता अखंडता और सौहार्द को बनाए रखने के लिए संघर्ष करती रहेगी
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की श्री राजपूत ने आज दोपहर प्रेस वार्ता और उसके बाद शाम को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय का अवलोकन करने गए और उसके बाद राजस्थान सरकार के काबीना मंत्री रामेश्वर डूडी के घर उनके परिजनों से उनका हालचाल जानने गए जहा उन्होने भगवान डूडी से मुलाकात की
सर्किट हाउस में यशपाल गहलोत के साथ स्वागत करने वालो में राज्य मंत्री श्री महेंद्र गहलोत, प्रदेश महासचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, महासचिव डॉ पीके सरीन, महासचिव राहुल जादूसंगत, महासचिव , प्रवक्ता विकास तंवर, देहात कांग्रेस से प्रहलाद सिंह मार्शल, साजिद सुलेमानी, अकरम अली ,सहित कांग्रेस जन मौजूद थे
उसके बाद कांग्रेस कार्यालय इनके अलावा ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, महाचिव मनोज किराडू प्रवक्ता अनिल सारडा मौजूद थे जो बाद में इनके सतह बाकी कार्यक्रमों में रहे
प्रेषक
नितिन वत्सस