रोटरी क्लब बीकानेर राउंड टाउन ने किए सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित

सही समय पर सही कार्य को अनुसाशन से पूर्ण करना रोटरी की रही परंपरा :- राजेन्द्र जोशी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर राउंड टाउन द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जस्सोलाई के समस्त विद्यार्थियों के लिए सर्दियों को देखते हुए स्वेटर की व्यस्था करवाई गयी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेंद्र जोशी रहे, साथ ही अध्यक्षता शाला प्राचार्या विमला विश्नोई ने की , शाला के मारकंडेय पुरोहित तथा समस्त स्टाफ और प्राचार्या ने क्लब द्वारा किये गये प्रकल्प की सराहना करते हुए कहा की सही समय पर किया गया ये प्रकल्प शाला के समस्त विधार्थियों के लाभान्वित करने वाला होगा ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र जोशी ने कहा की रोटरी की यही पहचान है की सही समय पर सही प्रकल्प को अनुशाषित तरीके से पूरा करती है , साथ ही उन्होंने बताया की उनकी सामाजिक जीवन की यात्रा का श्रेय भी रोट्रेक्ट को जाता है, साथ ही राउंड टाउन द्वारा आज बच्चो के लिए सबसे हितकारी कार्य पूर्ण करने के लिए साधूवाद ज्ञापित किया, क्लब के वरिस्ठ साथी श्री राजेंद्र भदानी और पंकज सुथार ने श्री जोशी का शाल पहनाकर अभिनन्दन किया ।
इसी प्रक्रिया में क्लब साथी श्री सुरेन्द्र जोशी ने बताया की इस प्रकल्प की शुरुवात कैसे हुई और 3 दिनों में सबकी सहमती से प्रकल्प को पूर्ण कर लिया गया । कार्यक्रम का संयोजन मदन सिंह ने किया. मंच संचालन विनय हर्ष ने किया ।
आज के प्रकल्प क्लब की तरफ से मणिशंकर छंगानी , अनुराग शर्मा , संदीप भोजक , अनिकेत सोनी , विनय बिस्सा के साथ अन्य सदस्य मोजूद रहे.