सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यक्रमों में स्वीप गतिविधियां आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बीकानेर और नोखा में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान मतदाता जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां हुई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि नोखा के डॉ. राजकीय बी.आर. अंबेडकर राजकीय छात्रावास में छात्राओं ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। इसके साथ ही ईवीएम वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई और शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विकास अधिकारी राजेश व्यास, जिला समाज कल्याण अधिकारी नंदकिशोर राजपुरोहित, छात्रावास अधीक्षक एवं शिक्षक धनाराम, मनीष, मांगीलाल सहित विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। वहीं बीकानेर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के ‌ सावित्रीबाई फुले राजकीय कन्या महाविद्यालय छात्रावास में आवासित छात्राओं रविवार को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। साथ ही स्वीप टीम द्वारा मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई। मतदाता प्रपत्र 6, 7, 8 तथा 12 डी की भी जानकारी दी गई। मतदाताओं के नाम जुड़वाने, नाम में स्थान परिवर्तन करवाने आदि के बारे जानकारी दी।