सिंथेसिस कोचिंग सेण्टर ने दिखाई अपने विद्यार्थीयों के लिए प्रतिबद्धता: ऑनलाइन क्लासेज से करवा रहें अध्यापन कार्य

synthesis

विनयएक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। कोरोना महामारी के चलते निश्चित रूप से एकबारगी सब कुछ ठहर सा गया है लेकिन जहां चाह होती है वहां राह अवश्य निकल आती है। बीकानेर शैक्षणिक हब है इसमें कोई संकोच नहीं है। शहर की तमाम बड़ी शैक्षणिक संस्थाएं अपने विद्यार्थीयों को ऑनलाइन क्लासेज उपलब्ध करवा रही है। इसी क्रम में सिंथेसिस शैक्षणिक संस्थान भी अपने विद्यार्थीयों हेतु ऑनलाइन कक्षाएँ प्रारम्भ की है ताकी विद्यार्थीयों के अध्ययन में कोई बाधा न आए।

Director Synthesis Coching
डाॅ.श्वेत गोस्वामी , निदेशक: सिंथेसिस कोचिंग संस्थान, बीकानेर

संस्थान के निदेशक डाॅ श्वेत गोस्वामी ने बताया कि संस्था अपने बच्चों के सर्वागींण शैक्षणिक विकास हेतु प्रतिबद्ध है, सिंथेसिस प्रबंधन ने हमेशा से ही बीकानेर संभाग में नवाचारों के द्वारा अग्रणी प्रयास किये हैं, इसीलिए इस बार भी संस्थान का प्रयास है कि बीकानेर संभाग के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन एज्युकेशन मिलनी चाहिए। वर्तमान में लाॅकडाऊन को ध्यान में रखते हुए 11वीं,12वीं,टारगेट बैच के नीट और आईआईटी की ऑनलाइन कक्षाएँ प्रारंभ की है जिसमें गृहमंत्रालय की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए जूम एप का उपयोग नहीं किया जाता है। इसके लिए संस्थान ने विशिष्ट आईटी कम्पनी की मदद से अपना मोबाइल एप सिनडिजी के नाम से डवलप करवाया गया है। संस्थान के इस एप्लीकेशन से बच्चे प्रतिदिन चार घंटे की क्लासेज घर बैठे लेपटॉप, डेस्कटॉप या एंड्रॉयड फोन पर ले रहे हैं। एप्लीकेशन में ऐसी सुविधा है कि बच्चे हाथों हाथ अपने डाऊट भी पूछ सकते हैं। बच्चों को एप के माध्यम से संस्थान की डीपीपी प्रोब्लम,नोट्स और प्रश्न बैंक भी उपलब्ध करवायें जा रहे हैं। इसके अलावा वाॅट्सएप के माध्यम से भी सिंथेसिस की मेंटर्स टीम बच्चों के संपर्क में है। इससे बच्चों को ये महसूस भी नहीं होता कि वे संस्थान में नहीं है। यदि कोई इन क्लासेज को ज्वाइन करना चाहता है तो ज्यादा जानकारी के लिए संस्थान के नंबर 8003094891 /92/93 पर संपर्क कर सकता है।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com