राज्य सरकार द्वारा सैनिक कल्याण हेतु संचालित योजनाओं का उठायें लाभ- बाजिया

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष राम सहाय बाजिया की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में उपाध्यक्ष बाजिया ने जिला कलक्टर के सकारात्मक रूख की सराहना करते हुये कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान में गति लाकर राहत प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार की मंशा है कि समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिये योजनाओं का संचालन कर घर घर तक पहुॅचायें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सैनिक कल्याण के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसका सफल क्रियान्वयन कर भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों को लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि देश की सरहदों पर सैनिक इसी आशा और विश्वास से कार्य करते हैं कि हमारे परिवार के संरक्षण के लिये समाज एवं प्रशासन सक्रिय होकर सभी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। बैठक में सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रेगेडियर बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि भूतर्पूव सैनिकों के हथियारों के अनुज्ञापत्रों का नवीनीकरण कराने के संबंध में एक सैद्वान्तिक नीति बनाई जाये जिससे इनको अनुज्ञापत्र के नवीनीकरण में समस्या न आये। उन्होंने कहा कि भरतपुर जिले के लगभग 50 शहीदों के नाम पर विद्यालय एवं राजकीय संस्थाओं के नामांकरण किये जाने के प्रकरण विचाराधीन हैं जिन्हें प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाये। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों को मिलने वाली छोटी छोटी खुशियां ही उनके मनोबल को बढाती हैं। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिये जिला सैनिक कल्याण समिति की नियमित बैठकें आयेाजित की जायें। उन्होंने झण्डा दिवस के अवसर पर वितरित झण्डों की राशि का भुगतान कराने का आग्रह भी जिला कलक्टर से किया।
बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के प्रति उनका लगाव होने के कारण वह उनकी समस्याओं निस्तारण को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के संबंध में वास्तविक रिपोर्ट भिजवायें जिससे इनकी समस्याओं के समाधान में गति लाई जा सके। उन्होंने कहा कि लोहागढ स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक का जमीनी स्तर उठाने की घोषणा को वह शीघ्र पूरा करायेंगे उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिये प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को दोपहर 3 बजे से विशेष जनसुनवाई की जायेगी साथ ही उपखण्ड स्तर की बैठकों में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिये दो प्रतिनिधियों की नियुक्ति भी की जायेगी। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों की बैंक एवं मेडिकल कॉलेज , बृज विश्वविद्यालय से संबंधित समस्याओं का तत्काल दूरभाष से समाधान कराया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष गोयल , जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवनिवृत कर्नल मुदित शर्मा सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।