विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर के धरणीधर मंदिर परिसर स्थित तालाब में पंडित नवरतन व्यास के सानिध्य में 15 दिवसीय तर्पण कार्यक्रम सर्व पितृ शनि अमावस्या पर हवन आदि के साथ सम्पन हुवा । ऋषियो ने 15 दिन तक अपने पूर्वजों को तर्पण किया, आज हवन आदि सहित तर्पण कार्य संपन्न हुआ।