आमजन को राहत देने टीम पाली दिखाएं मुस्तैदीः जिला कलक्टर

महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांव/शहर के संग अभियान 24 अप्रैल से : जिला कलेक्टर ने ली बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 24 अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांव/शहरों के संग अभियान में आमजन को राहत देने के लिए जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशन में टीम पाली तैयार है। जिला कलेक्टर श्री मेहता ने शनिवार को सभी उपखण्ड अधिकारियों, ब्लॉक विकास अधिकारियों तथा नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही सभी अधिकारियों को मुस्तैद रहते हुए इस अभियान को पूर्ण गंभीरता से लेकर आमजन को राहत दिलाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी और मुख्य सचिव महादेया का पूर्ण फोकस है। अभियान के दौरान राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों और स्वयं मुख्यमंत्री जी विभिन्न जिलों में प्रवास रह कैम्प्स की व्यवस्थाएं देखेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को जिले में लगने वाले 60 स्थायी तथा प्रशासन गांव-शहरों के संग शिविरों के दौरान लगने वाले अस्थायी एमआरसी कैम्प्स की व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गाइड लाइन के अनुरूप कैम्प्स के लिए पर्याप्त टेंट, कैनोपी, आयोजन स्थल पर पर्याप्त क्राउड कंट्रोल, छाया, पानी व बैठक व्यवस्था, शिविरों के लिए मेन पॉवर, संसाधन, हर पात्र व्यक्ति का पंजीयन आदि की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में सभी अधिकारियों को एमआरसी पंजीयन का संक्षिप्त प्रशिक्षण भी दिया गया। बैठक में एडीएम प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी, एडीएम सिलिंग श्री जब्बरसिंह, सीईओ जिला परिषद श्रीमती दीप्ति शर्मा, युआईटी सचिव श्री वीरेंद्रसिंह चौधरी सहित सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी दिए निर्देश

– रविवार शाम तक हर ब्लॉक में एक ग्रामीण और एक शहरी कैम्प में मॉकड्रिल की जाए
– उपखण्ड अधिकारी आवश्यकतानुसार कैम्प्स की संख्या बढ़ा सकते हैं।

– प्रशासन गांव/शहरों के संग अभियान के शिविरों में लोगों को यथासंभव मौके पर ही राहत प्रदान की जाए।

– हर कैम्प की प्रतिदिन सफलता की कहानियां तैयार कराएं

– शिविर स्थलों पर सेल्फी पॉईन्ट बनाए जाएं

– जिला स्तर की तर्ज पर ब्लॉक तथा प्रत्येक विभाग में एमआरसी कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं

पाली जिले में यहां लगेंगे स्थायी शिविर
पाली जिले में फिलहाल 60 स्थलों पर स्थायी एमआरसी कैम्प्स निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा जिन तिथियों में जिस ग्राम पंचायत अथवा नगरीय वार्ड में प्रशासन गांव-शहरों के संग अभियान के दौरान शिविर लगेंगे, वहां अस्थायी एमआरसी कैम्प भी आयोजित होंगे।

शहरी क्षेत्रः नगरपरिषद पाली क्षेत्र में सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड, सामुदायिक भवन पीएचसी शिवाजीनगर, सैनिक विश्राम गृह सोजत रोड पाली, शीतला माता मंदिर सामुदायिक भवन रामदेव रोड, राजकीय बांगड चिकित्सालय, नगरपरिषद कार्यालय, नया बस स्टैंड तथा मंडिया रोड स्थित जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक कार्यालय में शिविर लगेंगे। इसी प्रकार नगरपालिका सोजत सिटी, राउप्रावि नंबर 03 सोजत रोड, नगरपालिका जैतारण, अंबेडकर भवन जैतारण, नगरपालिका मारवाड जंक्शन, नगरपालिका सादडी, अंबेडकर पार्क बरली सादडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी, तहसील कार्यालय रानी, उपखण्ड कार्यालय बाली, नगरपालिका बाली, नगरपालिका खुडाला फालना, उपखण्ड कार्यालय सुमेरपुर, नगरपालिका सुमेरपुर तथा बस स्टैंड तखतगढ में स्थायी शिविर होंगे।

ग्रामीण क्षेत्रः खैरवा, गुंदोज, रूपावास, रोहट, जेतपुर, भाकरीवाल, कुलथाना, चाडवास, बगडीनगर, शिवपुरा, चण्डावल, रायपुर, बर, बाबरा, कलालिया, सेंदडा, निमाज, आनंदपुर कालू, रास, निम्बोल, जोजावर, धामली, कंटालिया, राणावास, देसूरी, नाडोल, डायलाना खुर्द, कोटसोलंकियान, खिंवाडा, खौड, जवाली, मुण्डारा, बेडा, नाना, साण्डेराव, अनोपपुर तथा कोसेलाव में स्थायी शिविर आयोजित होंगे।