विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। रविवार को कुचामन से आए प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की तथा कुचामन-डीडवाना जिले के लिए धन्यवाद दिया। श्री गहलोत ने कहा कि लम्बे अरसे से नए जिले बनाने की मांग हो रही थी। राज्य सरकार द्वारा 19 नए जिले बनाने से जनता में खुशी की लहर है। छोटी प्रशासनिक इकाइयों से राज्य के विकास में सुगमता होगी। उन्होंने कहा कि 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर 1 राज्य बनाना राज्य सरकार का ध्येय है।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्य सरकार की प्राथमिकताएं
श्री गहलोत ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्य सरकार की प्राथमिकताएं हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है। अंग प्रत्यारोपण जैसे महंगे उपचार, महंगी जांचे तथा दवाइयां आमजन को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। राज्य में 303 नए महाविद्यालय खोले गए हैं जिनमें 130 बालिका महाविद्यालय हैं। प्रदेश में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं, ताकि वंचित तबके के विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निःशुल्क प्राप्त कर सकें। राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के माध्यम से 500 युवाओं को विदेशों में निःशुल्क पढ़ने का अवसर मिल रहा है।
श्री गहलोत ने कहा कि राज्य में मानवीय दृष्टिकोण से पुरानी पेंशन योजना लागू की गई है। इससे कर्मचारियों में अपने भविष्य के प्रति सुरक्षा की भावना आई है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन से प्रदेश में 40 लाख बालिकाओं और महिलाओं को तीन साल के इंटरनेट डेटा युक्त स्मार्टफोन निःशुल्क दिए जाएंगे। चरणबद्ध रूप से कुल 1.35 करोड़ महिलाओं और बालिकाओं को इंटरनेट युक्त स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
इस अवसर पर विधानसभा उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी ने डीडवाना-कुचामन को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्णय से क्षेत्र की जनता को विभिन्न कार्यों में सुगमता होगी। 5 वर्षों में राज्य सरकार ने जनहित में अनेकों महत्वपूर्ण लिए हैं। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, जनजाति विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।