राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में चल रहे सांस्कृतिक सप्ताह सतरंग कार्यक्रम का हुआ समापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।जिनमें समूह गीत तथा एकल नृत्य प्रमुख थी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ श्रुति गोस्वामी ने की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विजय श्री गुप्ता तथा छात्र संघ परामर्श दात्री के प्रभारी डॉ अजंता गहलोत, डॉ आशा शर्मा, डॉ हिमांशु कांडपाल, डॉ अंजू सांगवा तथा वरिष्ठ सदस्य डॉ इंदिरा गोस्वामी ,डॉ शशि बिलावर, डॉ विनोद ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

इसके पश्चात आयोजित एकल गीत प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ श्रुति गोस्वामी, डॉक्टर धनवंती विश्नोई तथा डॉ संगीता रचीयता रही इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चित्रा स्वामी एंड ग्रुप ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता का निर्णायक डॉ शशि बीदावत, डॉक्टर रेनू बोहरा तथा डॉ विनोद कुमारी ने किया इसमें बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा ऊर्जा शर्मा प्रथम स्थान पर रही बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा दिव्या सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

तृतीय स्थान पर दो छात्राएं रही जिनमें बी.ए. द्वितीय भाग से अनु तथा बीकॉम भाग्य तृतीय से अभिलाषा सोनी रही। साथ ही दिनांक 17 को आयोजित एकल नृत्य शास्त्रीय एवं लोक मैं प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मेघा पवार ने प्राप्त किया ।द्वितीय स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा करिश्मा ठाकुर ,तृतीय स्थान पर छात्राएं पूजा सारण तथा अभिलाषा सोनी रही। इस प्रतियोगिता का निर्णय डॉ रजनी शर्मा ,डॉक्टर कल्पना खंडेलवाल ,श्रुति गोस्वामी ने किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।साथ ही महाविद्यालय के इको क्लब के द्वारा प्लास्टिक मुक्त परिसर को प्रोत्साहित करने के लिए जूट निर्मित बैग प्रदान किए ।कार्यक्रम के अंत में छात्रसंघ परामर्श दात्री की प्रभारी डॉ अजंता गहलोत ने सभी का धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजित होने पर सभी को बधाई दी