विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। राज्य सरकार ने आमजन की समस्याओं का उनके निवास स्थान के नजदीक मौके पर ही समाधान के लिए माह के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुनवाई करनी शुरू की है। इसी के तहत 6 अक्टूबर को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में जन सुनवाई होगी, जिसमें ग्रामीण अपनी समस्याएं रखेंगे, जिसका मौके पर ही समाधान किया जाएगा। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरूवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, माह के द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई तथा माह के तीसरे गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सरपंच, पंच के अतिरिक्त समस्त ग्राम स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगें। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा विकास अधिकारी जनसुनवाई का दौरा करेंगें। जनसुनवाई में परिवादी को रसीद भी दी जायेगी। परिवादी अपने परिवादी स्थिति राजस्थान संपर्क पोर्टल से देख सकेगा।
इसी प्रकार अक्टूबर माह में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को स्थानीय सार्वजनिक अवकाश होने के कारण शुक्रवार 14 अक्टूबर को तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन 20 अक्टूबर को होगा।