विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के 7 उप-स्वास्थ्य केंद्रों के नए भवन बनाए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 2 करोड़ 87 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के सियाणा भाटियान, खिखनिया पट्टा, लालमदेसर, बासी, कोलासर, रणजीतपुरा एवं सुखपुरा में उप स्वास्थ्य भवनों का निर्माण होगा। प्रत्येक उप-स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए 41 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के इन उप-स्वास्थ्य केंद्रों के नए भवन बनने से स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार आएगा तथा आमजन को और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
ऊर्जा मंत्री ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादीलाल मीणा का आभार जताया है।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग,बीकानेर श्री गौरव अग्रवाल का साक्षात्कार देखिए विनय एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल पर