राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में सेवानिवृत हो रहे जिले के कर्मचारियों के 371 प्रकरणों में कुल 25 करोड़ रुपये का शत-प्रतिषत प्रकरण निस्तारित कर जारी किए अधिकार-पत्र

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जैसलमेर द्वारा वर्ष 2023&-24 में सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों को बीमा परिपक्वता पाॅलिसी का भुगतान उनके परिपक्वता की तिथि को ही राज्य सरकार की मंषा के अनुरुप सेवानिवृति के परिलाभ समयपूर्वक दिलवाने की वचनबद्वता के तहत जिले के 371 प्रकरणों में कुल 25 करोड़ रुपए का शत-प्रतिषत प्रकरण निस्तारित करते हुए अधिकार-पत्र जारी कर विभाग ने बहुत बडी़ उपलब्धि हासिल की है।

        राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जैसलमेर के उप निदेषक डाॅ. संजीव कुमार दास  ने बताया कि उनके द्वारा यह 32 वाॅं अभियान शत-प्रतिषत प्रकरण निस्तारण का अब तक का रहा है और जैसलमेर में यह तीसरा शत-प्रतिषत प्रकरणों को निस्तारण करने में सफलता प्राप्त की है, जो कि  जिले के लिये बहुत ही सफलता का कदम है।

उल्लेखीय हैं कि जिले के कर्मचारियों द्वारा बहुत विपरीत परिस्थितियों में पूर्व का कार्यालय भवन भी जर्जर स्थिति में पहुंच चुका था, उसको नवीन कार्यालय भवन में परिवर्तित करने के साथ-साथ 371 प्रकरणों का  बेतरीन ढंग से निस्तारण करने में सभी कार्मिकों द्वारा दिन-रात बैठ कर कर्तव्यष्ठिा के साथ जो सहयोग प्रदान किया निःसंदेह वे बधाई के पात्र है।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 1991 से इस दिषा में लगातार यह प्रयास किये गये कि 1/4 को परिपक्व होने वाले संपूर्ण प्रकरणों का निर्देषानुसार शत-प्रतिषत निस्ताकरण किया जाना सुनिष्चित किया जायें तथा उस अभियान को उनके पदस्थापित समस्त जिलों में लक्ष्य को अर्जित किया और कई नवाचार भी इस अभियानों के अन्तर्गत किये गये। जिनमें पूरे राजस्थान में सबसे 2017 में केवल मात्र फ्लोट में सभी परिपक्व होने वाले शत-प्रतिषत प्रकरणों का निस्तारण करते हुए तत्काल भुगतान की कार्यवाही कर विभाग ने राज्य स्तर पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। गौरतलब हैं कि विभाग की निदेषक श्रीमती कल्पना अग्रवाल के कुषल नेतृत्व में राजस्थान में दूसरी बार राज्य के समस्त जिलों द्वारा समय पर सराहनीय कार्य कर संपूर्ण प्रकरणों का निस्तारण कर एक मिसाल कायम की है।