विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिले के बीडीके अस्पताल के लेबर रूम सहित तीन संस्थान लक्ष्य सर्टिफिकेशन मिला । जिसकी बदौलत तीनो संस्थानों को तीन साल में 42 लाख रुपये प्रोत्साहन स्वरूप मिलेंगे जिन्हें विकास कार्यो में खर्च किया जा सकेगा। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि सुरक्षित संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए, लेबर रूप की सुविधाएं को बेहतर व निर्धारित मानकों के अनुरूप बनाने पर लक्ष्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सा संस्थाओं को एसेसमेंट के बाद चयन पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती हैं इसके तहत सोमवार को जारी एसेसमेंट परिणाम में बीडीके अस्पताल को 6 लाख रुपये, उप जिला अस्पताल नवलगढ़ को 4 लाख रुपये और सीएचसी चिड़ावा को 4 लाख रुपये प्रतिवर्ष तीन साल तक दिए जाने के लिए चयन किया गया है। सीएमएचओ डॉ डांगी तीनो अस्पताल के प्रभारियों और उनके स्टाफ को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।