विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थान में रेस्पोंसिबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आउटलुक ग्रुप के सहयोग से द इंडियन रेंस्पोंसिबल टूरिज्य स्टेट अवार्ड राजस्थान हेतु 26 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड ने बताया कि इस अवॉर्ड के तहत राज्य स्तर पर राजस्थान टूरिज्म से जुड़े पर्यटन व्यवसायी उद्दमी, संस्थान एवं ट्रैवल ऐजन्टों को उनके पर्यटन क्षेत्र में किये गये योगदान के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह अवॉर्ड पर्यटन क्षेत्र के विभिन्न 8 वर्गों सस्टेनेबल डीलरशिप, होटल्स, होम स्टे, बीएनबी और गेस्ट हाउस, सस्टेनेबल एंटरप्राईजेज इन इको फ्रेन्डली लैंडस्केप, सस्टेनेबिलिटी चैंपियन जमीन से जुड़े नायक, हेरिटेज संरक्षण एवं चाइल्ड लाइफ संरक्षण केटेगिरी में दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक यह अवॉर्ड राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाता था इसे पर्यटन विभाग की पहल पर अब यह अवॉर्ड राजस्थान में राज्य स्तर पर भी दिया जायेगा। इस पुरस्कार के माध्यम से पर्यटन के क्षेत्र में दीर्घकालीन काम कर रहे व्यवसायियों एवं व्यक्तियों को पहचान मिलेगी।